पुलिस का मुखबिर बता कर युवक की हत्या

भाकपा माअोवादी ने घटना काे दिया अंजाम, क्षेत्र में दहशत केदला : बोकारो जिला अंतर्गत खखकंडा गांव में गुरुवार की रात नक्सली संगठन भाकपा-माअोवादी ने राकेश महतो (40 वर्ष) को पुलिस मुखबिर बता कर गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रात करीब 11 बजे की है. शुक्रवार सुबह लोगों को घटना की जानकारी मिली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 11:54 AM
भाकपा माअोवादी ने घटना काे दिया अंजाम, क्षेत्र में दहशत
केदला : बोकारो जिला अंतर्गत खखकंडा गांव में गुरुवार की रात नक्सली संगठन भाकपा-माअोवादी ने राकेश महतो (40 वर्ष) को पुलिस मुखबिर बता कर गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रात करीब 11 बजे की है. शुक्रवार सुबह लोगों को घटना की जानकारी मिली. शव को महुआटांड़ थाना ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में सीआरपीएफ रहावन, जिला पुलिस एसपी अभियान बोकारो व एसडीपीओ लगे हुए हैं.
घटनास्थल पर माअोवादियों ने परचा छोड़ा है. परचा में कहा गया है कि महुआटांड़ थाना के बड़की पुनू निवासी राकेश महतो पुलिस का मुखबिर था. वह संगठन की बात को पुलिस तक पहुंचाने का काम कर रहा था. इस बात की पुष्टि करने के बाद ही संगठन ने राकेश महतो को मौत का फरमान सुनाया है.