गिद्दी को नगर क्षेत्र घोषित करने की योजना जल्द होगी आम सभा

गिद्दी (हजारीबाग). हजारीबाग जिला प्रशासन गिद्दी को नगर क्षेत्र घोषित कराने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री के आदेश पर उपायुक्त ने यह कदम उठाया है. गिद्दी में जल्द ही आम सभा की जायेगी. यदि आम सभा में इस पर लोगों की सहमति बनती है, तो गिद्दी को नगर क्षेत्र घोषित करने का रास्ता साफ हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 1:34 PM
गिद्दी (हजारीबाग). हजारीबाग जिला प्रशासन गिद्दी को नगर क्षेत्र घोषित कराने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री के आदेश पर उपायुक्त ने यह कदम उठाया है. गिद्दी में जल्द ही आम सभा की जायेगी. यदि आम सभा में इस पर लोगों की सहमति बनती है, तो गिद्दी को नगर क्षेत्र घोषित करने का रास्ता साफ हो जायेगा. गिद्दी की तीन पंचायतों के मुखिया को इसकी जानकारी दे दी गयी है. बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने कहा कि इसके लिए आम सभा जल्द होगी. जानकारी के अनुसार, डाड़ी प्रखंड के गिद्दी क्षेत्र में फिलहाल गिद्दी क, गिद्दी ख व गिद्दी ग पंचायत हैं. इन तीनों पंचातयों में लोगों की आबादी फिलहाल 17 हजार के आस-पास है. गिद्दी क्षेत्र में सीसीएलकर्मियों की संख्या अधिक है.

गिद्दी बस्ती में ग्रामीण व कॉलोनी में गैरसीसीएलकर्मी भी हैं. गिद्दी क में मुखिया अरुण कुमार सिंह, गिद्दी ख में प्रेमलता सिन्हा व गिद्दी ग पंचायत में पार्वती देवी हैं. गिद्दी अगर नगर क्षेत्र घोषित होता है, तो इन तीनों पंचायतों को प्रखंड से अलग कर दिया जायेगा. यहां पर वार्ड पार्षद के लिए चुनाव होगा. गिद्दी नगर क्षेत्र की देखरेख के लिए विशेष पदाधिकारी की व्यवस्था होगी. इसका प्रारूप अभी तैयार नहीं किया गया है. सरकार कई दृष्टिकोण से गिद्दी को नगर क्षेत्र में शामिल कराना चाहती है.

सरकार यहां के लोगों को पानी, बिजली सहित कई तरह की सुविधाएं देगी. यहां के सीसीएलकर्मी, गैरसीसीएलकर्मी व ग्रामीणों को होल्डिंग, जल, सफाई सहित कई तरह के टैक्स भरने होंगे. लोगों के सुविधा के नाम पर सरकार को लाभ भी होगा. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि आम सभा होने के बाद इसकी कागजी प्रक्रिया बढ़ा दी जायेगी. अन्य कागजी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही इसे नगर क्षेत्र घोषित किया जायेगा.