PM Modi Deoghar: देवघर में क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यहां पढ़ें पूरा संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बाबाधाम आकर सबका मन प्रसन्न हो जाता है, हमें यहां से झारखंड को गति देने का अवसर मिला है. यहां 16 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ हुआ है. इनसे स्वास्थ्य, पर्यटन को अधिक बल मिलने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 2:25 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 401 करोड़ रुपये की लागत से बने देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, बाबाधाम आकर सबका मन प्रसन्न हो जाता है, हमें यहां से झारखंड को गति देने का अवसर मिला है. यहां 16 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ हुआ है. जिससे स्वास्थ्य, पर्यटन को अधिक बल मिलने वाला है. इन प्रोजेक्ट्स से लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, कारोबार, व्यापार, पर्यटन के लिए रोजगार के लिए अनेक अवसर बनेंगे. पीएम मोदी ने आगे कहा, विकास की अनेक परियोजनाओं के लिए बधाई और शुभकामानएं देता हूं.

झारखंड के प्रोजेक्ट से पूरे पूर्वी भारत का विकास होगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह प्रोजेक्ट झारखंड में भले शुरू हो रहे हैं लेकिन बिहार और बंगाल को भी लाभ होगा. इससे पूर्वी भारत के विकास को गति मिलेगी. पिछले आठ वर्षों में इसी सोच के साथ काम हो रहा है. इन आठ सालों में हर मार्ग से झारखंड को जोड़ने की योजना इसी सोच की वजह से है. संताल परगना को आधुनिक सुविधाएं मिलेगी. राजधानी रांची से यात्रा में खर्च में कमी आयेगी. पेट्रोलियम पदार्थ को झारखंड लाना आसान होगा. सड़क, रेल का भी विस्तार हुआ है. इन सभी सुविधाओं का झारखंड के विकास पर असर पड़ेगा.

समय पर पूरा हुआ देवघर एयरपोर्ट का काम : मोदी

देवघर एयपोर्ट की सुविधाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुझे चार साल पहले देवघर एयरपोर्ट की शिलान्यास का अवसर मिला था. कोरोना के वक्त में भी समय रहते काम पूरा हुआ. कितने ही लोगों को बाबा के दर्शन में आसानी होगी. हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा का लाभ ले सकेगा. उड़ान योजना के तहत पांच से छह सालों में कई जगहों को जोड़ा गया है. 400 से ज्यादा नये रूट पर सुविधाएं मिल रही है. उड़ान योजना के तहत एक करोड़ यात्रियों ने कम कीमत पर यात्रा की है.

गरीब और मध्यम वर्गीय भाई-बहन भी कुर्सी की पेटी बांधना सीख गये : मोदी

उड़ान योजना के फायदे गिनाते हुए पीएम मोदी बोले, इनमें से कई लोगों ने पहली बार एयरपोर्ट देखा, जहाज पर चढ़े. मेरे गरीब और मध्यम वर्गीय भाई-बहन भी कुर्सी की पेटी बांधना सीख गये हैं. आज देवघर से कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी है, रांची, पटना और दिल्ली के लिए उड़ान जल्द शुरू होगी. झारखंड में तीन और जगहों पर एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. बाबा बैद्यनाथ धाम प्रसाद योजना के तहत काम चल रहा है. पर्यटन के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. पिछले आठ वर्ष में झारखंड को सबसे बड़ा लाभ गैस आधारित जीवन और सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. झारखंड और उड़ीसा के 11 जिलों में पाइप से सस्ती गैस मिलेगी. सीएनजी आधारित यात्रा सहित कई उद्योग को गति मिलेगी.

दुर्गम क्षेत्रों तक भी पहुंच रहा है विकास

पीएम मोदी ने कहा, हमने विकास, सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर किया है. इसका लाभ झारखंड के अनेक जिलों को मिल रहा है. मुश्किल वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कई जगहों पर बिजली पहुंची जो दुर्गम क्षेत्र थे, यहां सड़कें भी बनी, पानी कनेक्शन, मिल रही है. एम्स की आधुनिक सुविधाएं बिहार और झारखंड के बड़े इलाकों को मिल रही है. जब हम जनता की सुविधा के लिए कदम बढ़ाते हैं तो राष्ट्र की समस्याओं का सामाधान भी होता है और रष्ट्र की संपत्ति का भी निर्माण होता है. एक बार फिर सभी को शुभकामनाएं देता हूं.

Next Article

Exit mobile version