सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

By Akarsh Aniket | November 12, 2025 8:54 PM

मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के बैरिया- सगुना मुख्य पथ पर जोड़ गांव मेंं सड़क दुर्घटना हुई. इसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय युवाओ ने घायल युवक को एमएमसीएच पहुंचाया. चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे की है. मृतक युवक 29 वर्षीय कमलेश कुमार पाटन थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव के सुखदेव भुइयां का पुत्र था. बताया जाता है कि वह बाइक से मेदिनीनगर आ रहा था. इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. युवक कमलेश इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है