नाबालिग अपहरण मामले में राजस्थान से युवक गिरफ्तार

नाबालिग अपहरण मामले में राजस्थान से युवक गिरफ्तार

By Akarsh Aniket | September 3, 2025 9:29 PM

तरहसी. थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में नामजद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहृत नाबालिक लड़की को बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी आनंद राम ने बताया कि जुलाई माह में तरहसी थाना में नाबालिग के पिता ने चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव के बॉबी आलम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था.तरहसी पुलिस ने परिजन के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही थी. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया.आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापामारी की गयी. तकनीकी मदद से आरोपी बॉबी आलम को पुलिस ने राजस्थान के अरवल जिला से गिरफ्तार किया है. साथ ही नाबालिग को भी सकुशल बरामद करने के बाद न्यायिक न्यायिक प्रक्रिया के बाद उसके परिजन को सौंप दिया. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि आरोपी युवक बॉबी को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है