माता लक्ष्मी की आराधना से मिलती है सुख व समृद्धि : लालबाबू

शहर के सतगावां देवी मंदिर प्रांगण में महालक्ष्मी पूजा के अवसर पर न्यू निर्माण सत्य समिति की ओर से भव्य आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | October 22, 2025 5:09 PM

हरिहरगंज. शहर के सतगावां देवी मंदिर प्रांगण में महालक्ष्मी पूजा के अवसर पर न्यू निर्माण सत्य समिति की ओर से भव्य आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सतीश कुमार सिंह उर्फ लालबाबू ने किया. समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि लालबाबू को फूलमाला के साथ भव्य स्वागत किया. श्री सिंह ने कहा कि माता लक्ष्मी की आराधना से सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है. कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा एक से एक भक्ति गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चंद्रवंशी, सचिव रम्भू कुमार और कोषाध्यक्ष अनुज कुमार, अजय सिंह, राजकुमार पासवान, भीमसेन शर्मा, राजू पासवान, सुमन पाठक, निक्कू कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. एसबीएस कॉलेज में साक्षात्कार 24 व 29 को हुसैनाबाद. शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय जपला में पूर्व निर्धारित व प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में साक्षात्कार की तिथि तय कर दी गयी है. साक्षात्कार की उक्त तिथि आगामी 24 व 29 अक्तूबर को होगा. प्रभारी प्राचार्य प्रेमनाथ ने बताया कि 24 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से इतिहास, उर्दू, संस्कृत, भौतिकी शास्त्र व गणित जबकि 29 को अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, रसायन शास्त्र की साक्षात्कार ली जायेगी. उन्होंने उक्त विषयक विषयो से संबंधित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है