कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं : कांग्रेस
कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं : कांग्रेस
पाटन. प्रखंड के कुड़वा स्थित आरपीएम मैरेज हॉल में आयोजित कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम संपन्न हो गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व राज्य सभा सदस्य यामियाग्नी, केदार पासवान, शशिभूषण राय, विनय सिंह मौजूद थे. नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य यह पार्टी को सशक्त बनाना. कांग्रेस जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है. नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. लोगों ने कहा कि पार्टी तभी मजबूत होगा जब बूथ मजबूत होगा. तो राज्य व देश स्तर पर पार्टी मजबूत होगा. मौके पर युवा नेता प्रशांत किशोर, जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक, राजकमल तिवारी, अरुण सिंह, मुखिया अखिलेश पासवान, जैनुल सिद्दीकी, अशोक सोनी, संतोष पासवान, शक्तिशंकर गुप्ता, दयानंद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रामानंद पांडेय, अजय सोनी, भरत पासवान,भोला पांडेय, अजय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
