कोनवाई में ग्राम संगठन कार्यक्रम में महिलाओं में दिखा उत्साह

कोनवाई में ग्राम संगठन कार्यक्रम में महिलाओं में दिखा उत्साह

By Akarsh Aniket | November 16, 2025 8:05 PM

पांकी. प्रखंड क्षेत्र के कोनवाई में झारखंड राज्य की 25 वीं वर्षगांठ पर ग्राम संगठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले भर के हजारों महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. सुबह 11 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में ग्राम संगठनों के कार्यालयों में बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होने लगी थी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम संगठन की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद सभी समूह की सदस्याें ने सामूहिक रूप से लैंगिक समानता, बाल विवाह निषेध, डायन-बिसाही उन्मूलन, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा समाप्ति, स्वास्थ्य-पोषण जागरूकता और संगठन के 10 सूत्रों का पालन करने की शपथ ली. कार्यक्रम के दौरान झारखंड राज्य के गठन के बाद बीते 25 वर्षों की विकास यात्रा पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के अंत में ग्राम संगठन स्तर पर कार्यरत कैडर चंपा महिला विकास, माया एएसएम, सपना एएसएम एवं मीरा कुमारी एडब्ल्यू को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है