सड़क किनारे झूलता तार, हादसे को दे रहा आमंत्रण
शहर के सतगावां-टंडवा रोड़ मजार मोड़ के समीप रोड के किनारे झूल रहे जर्जर बिजली के तार हादसों को न्योता दे रहा है.
हरिहरगंज. शहर के सतगावां-टंडवा रोड़ मजार मोड़ के समीप रोड के किनारे झूल रहे जर्जर बिजली के तार हादसों को न्योता दे रहा है. बिजली के नंगे लटकते तारों की सुध लेने को बिजली विभाग तैयार नहीं है. बिजली के तार तेज हवा व आंधी के दौरान आपस में टकराने पर स्पार्किंग होने से चिंगारिया निकलती है. जिससे आग लगने का खतरा हमेशा बना रहता है. इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरती हैं. इस दौरान वाहन चालकों को हादसे का डर सताता रहता है. आसपास के लोगों ने जर्जर तार को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया गया. लेकिन इन तारों की सुध लेना दूर आकर देखना भी उचित नहीं समझा.यहां जर्जर एलटी बिजली लाइन के नंगे तार जमीन से महज 9-10 फीट की उंचाई पर झूल रहा हैं, जो किसी भी समय बड़े हादसे को न्योता दे सकता हैं. लोगों का कहना है कि जर्जर व कमजोर हो चुके, तार कभी भी टूट सकता है. वहीं अरुणजय कुमार ने बताया कि बीती रात सीआरपीएफ का एक बटालियन बस से इसी रास्ता से गुजर रहा था. तभी झूम रहे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से चिंगारी फेंकने लगा. किसी तरह से गाड़ी के चालक बस को आगे ले गया. नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
