उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चों को नहीं जाना पड़ेगा शहर
वित्त मंत्री ने डिग्री कालेज के लिए चयनित स्थल का किया निरीक्षण, कहा
वित्त मंत्री ने डिग्री कालेज के लिए चयनित स्थल का किया निरीक्षण, कहा फाेटो: 14डालपीएच 20 प्रतिनिधि, पाटन राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर रविवार को प्रखंड के साकनपीढ़ी गांव पहुंचकर डिग्री कॉलेज के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया. इस क्रम में मंत्री श्री किशोर ने कहा कि क्षेत्र कि समस्याओं के प्रति गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी शिक्षा व चिकित्सा का होना अनिवार्य होता है. जब शिक्षा कि अच्छी व्यवस्था होगी, तभी विकसित राष्ट्र का निर्माण हो पायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना कराने के दिशा में प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से रु-ब-रु हुए. मंत्री श्री किशोर ने कहा कि उनकी मंशा बिल्कुल साफ है. विकास के लिए गंभीर हैं. इसलिए गांव का भ्रमण कर समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. प्राथमिकता के आधार पर गांव की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. लेकिन इसके लिए लोगों को धैर्य रखना होगा. क्षेत्र में डिग्री कॉलेज होगा, तो क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी नहीं होगी. खासकर बच्चियां आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त सकेंगी. इसके बाद मंत्री श्री किशोर प्रखंड के एक दर्जन से भी अधिक गांवों के भ्रमण किया. इस क्रम खरौंधा, बिकुआ, नवादा, तिलकूडीह, सतौवा, कुम्हवा, सतहे, सगुना, सगुनी, सिक्किकला, मेराल, बरशैता, नैनी जरिया समेत दर्जनों गांवों में ग्रामीणों से मिले और लोगों की समस्याएं सुनीं. मंत्री श्री किशोर से ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद कहा कि सभी समस्याओं का निदान होगा. लेकिन प्राथमिकता के आधार पर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
