:विहिप, बजरंग दल व दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण
शहर थाना रोड गीता भवन स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया.
मेदिनीनगर. शहर थाना रोड गीता भवन स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विहिप, बजरंगदल व महिला शाखा मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संस्था के उद्देश्यों एवं कार्यों के साथ-साथ क्रियाकलाप की जानकारी दी गयी. विहिप की बैठक शुरू करने व समाप्त करने की विधि विहिप के इतिहास व उपलब्धि तथा अन्य आयामों के बारे में विस्तार से बताया गया. विहिप के प्रांत सेवा टोली सदस्य सह जिला पालक दामोदर मिश्र ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी. कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन के मेरुदंड होते हैं. संस्था के बारे में कार्यकर्ताओं को पूरी जानकारी रखनी चाहिए और उसके अनुरूप गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. कार्यकर्ता के बदौलत ही संगठन मजबूत होता है और उसकी गतिविधियां समाज में तेजी से संचालित होती है. संस्था के उद्देश्यों को हासिल करने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है. इसलिए विहिप, बजरंग दल व मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी से जुड़े कार्यकर्ता अपनी जिम्मेवारी को समझे और समाज के हित में संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें. बैठक में प्रांत के द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण वर्ग के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि इसमें पलामू जिले से कार्यकर्ताओं को अवश्य भाग लेना चाहिए. इस बिंदु पर गहन विचार विमर्श किया गया. मौके पर महेंद्रनाथ, अजीत पाठक, संतोष यादव, अमित तिवारी, किशोर पांडेय, बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, दुर्गावाहिनी संयोजिका कामिनी सिंह, विवेक सिंह, पप्पू लाठ, देवराज शर्मा, अंकित सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
