विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के समग्र विकास का है केंद्र : डॉ चंद्रवंशी

प्रखंड के नावाडीह कला स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय में परिणाम आधारित शिक्षा विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गया

By VIKASH NATH | August 26, 2025 10:05 PM

परिणाम आधारित शिक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन फोटो 26 डालपीएच- 4 प्रतिनिधि : विश्रामपुर प्रखंड के नावाडीह कला स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय में परिणाम आधारित शिक्षा विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गया. समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, कुलपति डा संजय कुमार झा, रजिस्ट्रार डॉ देवाशीष मंडल, परीक्षा नियंत्रक डॉ नीलकुमार सिंह, उप-निर्देशक अनुराग चंद्रवंशी व प्रशिक्षण प्लेसमेंट प्रमुख मनीषा सिंह शामिल थे. कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल डिग्री देने का माध्यम न होकर छात्रों के समग्र विकास का केंन्द्र होना चाहिए. उन्होंने छात्रों के कौशल विकास पर विशेष बल देते हुए कहा कि आने वाले समय में रोजगार व प्रतिस्पर्धा केवल ज्ञान पर नहीं,बल्कि कौशल और दक्षता पर आधारित होगा. श्री चंद्रवंशी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों व समन्वयकों को परिणाम आधारित शिक्षा की अवधारणा से अवगत कराना व विद्यार्थियों को परिणाम आधारित शिक्षा प्रदान करने की दिशा में प्रेरित करना था. मुख्य वक्ता डॉ रवि कुमार ने परिणाम आधारित शिक्षा की मूलभूत संरचना,उसके लाभ व इसे लागू करने के विभिन्न चरणों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों की प्रगति का आकलन केवल परीक्षाओं से नहीं, बल्कि उनके व्यवहारिक ज्ञान, कौशल और उपलब्धियों के आधार पर किया जाना चाहिए. कार्यशाला के समन्वयक रवि रंजन मंजुल ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होगी जब उसका प्रत्यक्ष प्रभाव विद्यार्थियों के परिणामों व व्यक्तित्व विकास में परिलक्षित हो. कुलपति डॉ संजय कुमार झा ने कहा कि परिणाम आधारित शिक्षा प्रणाली शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक प्रभावी बनाती है. रजिस्ट्रार डॉ देवाशीष मंडल, परीक्षा नियंत्रक डॉ नील कुमार सिंह,उप-निर्देशक अनुराग चंद्रवंशी व प्रशिक्षण प्लेसमेंट प्रमुख मनीषा सिंह ने भी इस पहल की सराहना की. प्रशिक्षणार्थियों ने परिणाम आधारित शिक्षा प्रणाली को विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान, कौशल संवर्धन व रोजगारोन्मुखी शिक्षा की दिशा में अत्यंत उपयोगी बताया. मौके पर कई महाविद्यालयों के प्राचार्य, समन्वयक सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है