वार्षिक प्रतियोगिता में चैंपियन बना यूनियन चर्च

वार्षिक प्रतियोगिता में चैंपियन बना यूनियन चर्च

By Akarsh Aniket | October 12, 2025 8:52 PM

मेदिनीनगर. संडे स्कूल का वार्षिक महोत्सव की प्रतियोगिता में यूनियन चर्च ओवर ऑल चैंपियन बना. इस प्रतियोगिता में विभिन्न चर्चों में संचालित संडे स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. वार्षिक महोत्सव के दौरान कई तरह की प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि रोमन कैथोलिक के डालटनगंज धर्मप्रांत के बिशप थियोडोर मस्करेन्हस ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया. बिशप ने कहा कि आध्यात्मिक जीवन के निर्माण के लिए प्रभु यीशु के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है. प्रभु यीशु ने दीन दुखियों की सेवा करने और समाज में प्रेम, भाईचारा व आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न चर्चों में संचालित संडे स्कूल में बच्चों को जीवनोपयोगी व संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाती है, ताकि उनका जीवन बेहतर बने. साथ ही बच्चों के आध्यात्मिक जीवन का निर्माण हो सके. बाइबिल प्रतियोगिता में यूनियन चर्च प्रथम, मेनोनाइट चर्च द्वितीय व सीएनआई चर्च तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह पेंटिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में यूनियन चर्च के अनिमा टोप्पो,सीएनआई चर्च के निधि समद, यूनियन चर्च के निरंजन सुरीन,सीनियर वर्ग में सीएनआई चर्च के आकांक्षा, सीजीएम चर्च के सृष्टि कुजूर, मैनोनाइट चर्च के अरोमा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. एकल गीत जूनियर वर्ग में मैनोनाइट चर्च की आस्था, यूनियन चर्च की निवेदिता,सीएनआइ चर्च की आरोही निधि, सीनियर वर्ग में मैनोनाइट चर्च की अरोमा नालवंशी, यूनियन चर्च की अदिति,सीएनआइ चर्च की आकांक्षा, युगल गीत जूनियर वर्ग में मैनोनाइट चर्च की डेबोरा व दानिया, सीजीएम चर्च की अनन्या व रानी,सीएनआई चर्च की आद्या व श्रेया,सीनियर वर्ग में यूनियन चर्च की आस्था व सुमन, मैनोनाइट चर्च की शाइनी व क्रिस्टीना, सीएनआइ चर्च की श्रेया व अदिति ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. समूह गीत में तुंबागाड़ा के मैनोनाइट चर्च को प्रथम, शाहपुर के सीजीएम चर्च को द्वितीय और मेदिनीनगर के यूनियन चर्च को तृतीय पुरस्कार मिला. मौके पर पादरी प्रभु रंजन मसीह सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी व संडे स्कूल के बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है