तोलरा में अनुपयोगी जगह बन रहा अंडरपास, ग्रामीणों ने किया विरोध
तोलरा में अनुपयोगी जगह बन रहा अंडरपास, ग्रामीणों ने किया विरोध
विश्रामपुर ़ दक्षिण पूर्व रेलखंड के तोलरा हाल्ट से करीब एक किमी की दूरी पर बन रहे अंडरपास का ग्रामीणों ने विरोध किया. इनका आरोप है कि यह अंडरपास अनुपयोगी जगह पर बन रहा है. शनिवार को समाजसेवी अनिल तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीण अंडरपास निर्माण स्थल पर पहुंचे और रेल प्रशासन व संवेदक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अनिल तिवारी ने बताया कि तोलरा गांव के बीचों बीच पहले से एक फाटक है. इसके अलावा स्टेशन व रेल फाटक के बीच एक अंडरपास का निर्माण हो चुका है. यह नया अंडरपास रेल फाटक से महज 10 मीटर दूरी पर बन रहा है,जो कहीं से भी उचित नहीं है. ग्रामीणों की मांग है कि इस अंडरपास को स्थानांतरित कर तोलरा मध्य विद्यालय के पास बनाया जाना चाहिए,ताकि बच्चों को भी स्कूल आने – जाने में सहूलियत होगी. ग्रामीण धर्मराज तिवारी ने बताया कि तोलरा गांव की आबादी लगभग पांच हजार है. रेलवे ट्रैक गांव के बीच से गुजरा है. जिससे गांव दो भागों में विभक्त हो चुका है.दो भागों में बंट चुके गांव को जोड़े रखने के लिये रेल फाटक व अंडरपास ही एक मात्र विकल्प है. जिसे उचित व उपयोगी जगह पर बनाया जाना चाहिए. ग्रामीण गोकुल तिवारी व सेवानिवृत सैनिक नारद तिवारी ने कहा कि इस मामले को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम से मिलेंगे और अंडरपास का निर्माणस्थल बदलवाने की मांग करेंगे.जरूरत पड़ी, तो आंदोलन का रुख भी अख्तियार करेंगे. किसी भी कीमत पर अनुपयोगी जगह अंडरपास नहीं बनने देंगे. मौके पर राधेश्याम तिवारी, अखिलेश तिवारी,राजेंद्र तिवारी,अमित तिवारी,बिट्टू तिवारी,छोटू तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
