अलग-अलग बाइक दुर्घटना में दो युवक की मौत

अलग-अलग बाइक दुर्घटना में दो युवक की मौत

By Akarsh Aniket | September 3, 2025 9:30 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट स्थित टोल प्लाजा के पास सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय रोबिन कुमार की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की रात्रि करीब 9:15 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार रोबिन कुमार एक युवक साथ बाइक से मेदिनीनगर के सेवा सदन में इलाजरत परिजन को खाना पहुंचाने के बाद वापस लौट रहा था. इसी क्रम में दूसरे बाइक से सीधी टक्कर हो गयी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक रोबिन सतबरवा थाना क्षेत्र के रजडेरवा का रहने वाला था.राहगिरों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी. सदर थाना के पेट्रोलिंग वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर घायल रोबिन को इलाज के लिए एमएमसीएच में भरती कराया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले गयी.मृतक रोबिन का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. दूसरी घटना में घायल बाइक सवार 36 वर्षीय छोटू भुइयां की बाइक से गिरकर मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि छोटू भुइयां मंगलवार की शाम बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. इसी बीच रास्ते में रमकंडा गांव में अनियंत्रित होकर वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए एमएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआअ नीरज कुमार सिंह,शशि रंजन पांडेय व पुलिस जवान महेंद्र कुमार, विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक गढ़वा जिला के रंका थाना क्षेत्र के कासीदाग गांव के रहने वाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है