हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार
हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार
नौडीहाबाजार. वाहन चेकिंग के दौरान नौडीहा बाजार पुलिस दो लोगों को भरठुआ बंदुक के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सीमावर्ती थान क्षेत्र में अपराध के रोक थाम के लिए विशेष चेकिंग एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के लकड़ाही बाजार, खैरादोहार स्थित वाहन चेकिंग के दौरान रात्रि करीब 10 बजे सिकेंदर उरांव व विनोद उरांव को भरठूवां बंदूक व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया गया कि जंगली सुअर का शिकार करने जा रहा थे. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
