अलग-अलग दुर्घटना में दो की मौत

सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखांड़ के पास 18 वर्षीय विकेश कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By DEEPAK | July 8, 2025 10:37 PM

मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखांड़ के पास 18 वर्षीय विकेश कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना मंगलवार की शाम पांच बजे की बतायी जाती है. मृतक सदर थाना क्षेत्र के चियांकी कुसुमटांड़ का रहने वाला था. वह सतबरवा से मेदिनीनगर आ रहा था. इस संबंध में एमएमसीएच टीओपी के प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि युवक का दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. घायल विकेश कुमार को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना पांकी थाना क्षेत्र के सलगस भरी गांव में सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय नीरज कुमार की मौत हो गयी. नीरज कुमार तरहसी थाना क्षेत्र के गुरतुरी गांव का रहने वाला था. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज में एमएमसीएच में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार को दोनों बाइक से तरहसी से सगालीम बाजार जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में सलगस में मेदिनीनगर की ओर से आ रही कार ने धक्का मार दिया. दोनों को एमएमसीएच लाया गया. जहां नीरज कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन रिम्स जाने के क्रम में रास्ते में ही नीरज कुमार की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है