हुसैनाबाद में संचालित दो क्लिनिक सील

नियम के अनुरूप नहीं होने पर कार्रवाई रहेगी जारी : डीसी

By Akarsh Aniket | November 9, 2025 9:17 PM

नियम के अनुरूप नहीं होने पर कार्रवाई रहेगी जारी : डीसी मेदिनीनगर. जिले के हुसैनाबाद क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित खुश्बू क्लिनिक व ज्योति चिलड्रेन क्लिनिक को सील कर दिया गया. रविवार को हुसैनाबाद अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दोनों क्लिनिक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दोनों क्लिनिक मानक के अनुसार संचालित नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद तीनों पदाधिकारियों की मौजूदगी में खुश्बू क्लिनिक व ज्योति चिल्ड्रेन क्लिनिक को सील किया गया. वहीं डीसी समीरा एस ने कहा कि जिले में कहीं भी यदि अवैध रूप से यदि क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है, तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें. जिला प्रशासन जांच कर क्लिनिक को सील करने की कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी को लेकर पलामू जिला प्रशासन तत्पर है. वे खुद भी स्वास्थ्य केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर जानकारी ले रही हैं. उन्होंने कहा कि जनहित में की जा रही निरीक्षण व कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य लोगों को समयबद्धता के साथ सुरक्षित व मानक अनुरूप चिकित्सा सेवा प्रदान कराना है. अवैध क्लिनिक के संचालन को लेकर डीसी ने अंचल अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और संबंधित थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लिनिकों को सील करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि बीते 13 अक्टूबर को हुसैनाबाद अंचल में दो अवैध क्लिनिक को सील किया गया था. इस क्रम में रविवार को भी हुसैनाबाद अंचल अंतर्गत खुश्बू क्लिनिक एवं ज्योति चिल्ड्रेन क्लिनिक को भी सील किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है