पलामू में TSPC उग्रवादियों ने पांच ट्रैक्टर में लगाई आग, 14 लाख का हुआ नुकसान

पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा गांव में टीएसपीसी के उग्रवादियों ने पांच ट्रैक्टर में आग लगा दी है. इस घटना में ईट भट्ठा मालिक को करीब 14 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल, नक्सलियों के खिलाफ पुलिस छापामारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 11:06 AM

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा गांव में टीएसपीसी के उग्रवादियों ने देर रात उत्पात मचाया है. दरअसल, टीएसपीसी के उग्रवादियों ने कुछ कर्मियों को बंधक बनाने के बाद ईट भट्ठा के पास खड़ी पांच ट्रैक्टर में आग लगा दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना से करीब 14 लाख का नुकसान हुआ है.

30-40 की संख्या में हथियारर औ लाठी-डंडे से थे लैश

सोमवार को देर रात करीब 10 बजे कंडा गांव में स्थित एसकेएम ईंट भट्ठा पर 30-40 की संख्या में हथियार से लैस टीएसपीसी उग्रवादियों ने ईंट भट्ठा पर खड़ी पांच ट्रैक्टर को आग की हवाले कर दिया. इस घटना में तीन ट्रैक्टर पूरी तरह जल कर खाक हो गया. जबकि दो ट्रैक्टर को आंशिक छति पहुंची है.

14 लाख रुपये का हुआ नुकसान

घटना की सूचना- एस के एम ईंट भट्ठा मालिक सत्या मेहता ने तत्काल नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास को दिया गया. सुचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार दास, अवर निरीक्षक नंद किशोर दास, कुणाल राजा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की. पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा और पुलिस उपाधीक्षक सुरजीत कुमार भी दमकल वाहन के साथ रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद पुलिस छापामारी शुरू कर दी है. इस घटना में ईट भट्ठा मालिक को करीब 14 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

चेतावनी देकर चले गये नक्सली

ईंट भट्ठा से तीन कोयला मैन को आगवा कर 200 फीट की दूरी नदी किनारे बैठा कर पुछताछ किया. इसके बाद खड़ी पांच ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. आग के हवाले करने के बाद सभी को सुरक्षित छोड़ दिया गया है. घटना के बाद ईंट भट्ठा में काम करने वालों मजदूरों में भय का महौल है. घटना के कारण मजदूर पूरी रात दहशत में रहे. कोयला मैन को जाते जाते उग्रवादी संगठन ने बताया कि हमलोग टीपीसी उग्रवादी संगठन के लोग है. नक्सलियों ने कहा कि ईट भट्टा काम शुरू किया तो अंजाम बुरा होगा. चेतावनी देकर चले गये.

क्या कहते हैं ईंट भट्ठा के मालिक

ईंट भट्ठा मालिक सत्या महतो ने बताया कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर पांच माह पहले भी लेवी के लिए कई ईंट व्यवसायियों को फोन किया गया था. किसी तरह का पर्चा नहीं छोड़ा है. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.

Also Read: चक्रधरपुर के दो सीमेंट दुकानों में IT का सर्वे जारी, चल- अचल संपत्ति के बारे में हो रही पूछताछ

Next Article

Exit mobile version