शीशम लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त,चालक गिरफ्तार

शीशम लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त,चालक गिरफ्तार

By Akarsh Aniket | September 6, 2025 9:12 PM

विश्रामपुर. रेहला थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात चालक सहित एक ट्रैक्टर जब्त किया है. जिसपर शीशम का अवैध लकड़ी लदा हुआ था.रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि शुक्रवार की देर रात मिली सूचना के आधार पर शीशम का अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 व 42 एवं बीएनएस की धारा 317(2) के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.वहीं ट्रैक्टर चालक अजय राम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है