विज्ञान व प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि जागृत करना है : सौरभ प्रकाश
गुरुवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय केजी स्कूल में 52वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
केजी स्कूल में 52 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन फोटो 21 डालपीएच 11 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर गुरुवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय केजी स्कूल में 52वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर डीइओ ने कहा कि एनसीइआरटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में वर्ग छह से 12 तक के विद्यार्थियों में नवाचार वैज्ञानिक सोच स्थानीय समस्याओं पर आधारित रचनात्मक व जिज्ञासा को बढ़ावा देना है. साथ ही साथ बच्चों को विज्ञान व प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि जगाने सृजनशील विचारों को बढ़ाने तथा उन्हें व्यावहारिक रूप से प्रदर्शन का अवसर देना है. विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न विषय भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता, परिवहन, संचार प्राकृतिक, कृषि गणित प्रतिरूपण अपशिष्ट प्रबंधन तथा संसाधन प्रबंधन आदि के बारे में जिले से पहुंचे विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना मॉडल पेश किया. विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, वीणा कुमारी को संसाधन एवं प्रबंधन, संत मरियम स्कूल के पीयूष कुमार को अपशिष्ट प्रबंधन, जेबी उच्च विद्यालय रेहला के आदर्श चंद्रवंशी को परिवहन एवं संचार,राजकीय कृत छतरपुर प्लस टू उच्च विद्यालय के आरिफ राजा को प्राकृतिक कृषि, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पलामू अद्विक अग्रवाल को संसाधन प्रबंधन, राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय विश्रामपुर के शुभम सिंह को गणित प्रतिरूपण व मेदिनीनगर के विमला पांडेय स्कूल के उत्कर्ष चौबे को आपदा प्रबंधन के लिए पलामू जिला से राज्य स्तर के लिये चयन हुआ है. मौके पर डाइट के प्राचार्य संदीप कुमार, उप प्राचार्य अमृता सिंह, सहायक जिला नोडल पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र सिंह, निर्णायक मंडली में डॉ राजीव कुमार सिंह, अभिषेक कुमार तिवारी के अलावा शिक्षक विजय कुमार, अभिषेक कुमार तिवारी, दिलीप प्रसाद, ओपी शर्मा,प्रतिमा कुमारी, अमृता सिंन्हा, गौरव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
