पलामू में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन की मौत, तीन गंभीर

पलामू में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन की मौत, तीन गंभीर

By Akarsh Aniket | November 23, 2025 9:45 PM

प्रतिनिधि: मेदिनीनगर/ विश्रामपुर पलामू जिले के विश्रामपुर, रेहला व उंटारी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात्रि में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायल दो मजदूरों व एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार को रात्रि नौ बजे रेहला थान क्षेत्र के विश्रामपुर-बी मोड़ मुख्यपथ पर बरवाडीह गांव के समीप एक दंपती अपने खेत से धान का बोझा ढो रहा था. सड़क पार करने के दौरान तेज गति से गुजर रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. दंपती को टक्कर मारने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही चारपहिया वाहन से टकरा गयी. इस घटना में बरवाडीह गांव के कन्हाई राम व उनकी पत्नी गीता देवी, उंटारी थाना क्षेत्र के पनेरीबांध गांव के अविनाश शर्मा व गटिअरवा गांव के अजय गुप्ता घायल हो गये. रेहला पुलिस ने सभी घायलों को विश्रामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान कन्हाई राम (30) की मौत हो गयी.रविवार को पोस्टमार्टम के बाद कन्हाई राम का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.दूसरी घटना एनएच 39 पर कधवन गांव के पास घटी. जहां रेहला थाना क्षेत्र के निमिया गांव के हजरत अंसारी (45) टेंपू से उतर कर सड़क पार करने के दौरान चार पहिया वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. विश्रामपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.वहीं तीसरी सड़क दुर्घटना उंटारी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई. जिसमें विश्रामपुर चंद्रवंशी मोहल्ला के नागेंद्र चंद्रवंशी का पुत्र मिथुन चंद्रवंशी (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान इसकी रविवार को उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मिथुन अपने दोस्त के साथ उंटारी थाना क्षेत्र में रिश्तेदार के यहां गया था. जहां रेलवे क्रॉसिंग के समीप उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी.उसका साथी भी घायल है,जिसका इलाज मेदिनीनगर में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है