आंधी से उड़ी चूल्हे की चिंगारी से तीन घरों में लगी आग
आंधी में चूल्हे से उड़ी चिंगारी से हैदरनगर थाना क्षेत्र के हेमजा गांव के पहाड़ीतर स्थित हरिजन टोला के तीन घरों में आग लग गयी.
हैदरनगर. शनिवार की रात करीब 11 बजे आये तेज आंधी में चूल्हे से उड़ी चिंगारी से हैदरनगर थाना क्षेत्र के हेमजा गांव के पहाड़ीतर स्थित हरिजन टोला के तीन घरों में आग लग गयी. इसमें गांव के सहोदर राम, राजेंद्र राम, महेश राम व राजेश राम के घर जल गये. मोकहर कला के पूर्व मुखिया व सिघना गांव के चौकीदार संजय राम ने अग्निशामन विभाग को इसकी सूचना दी. दमकल वाहन व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना से भुक्तभोगी परिवार को करीब तीन लाख का नुकसान पहुंचा है. आग से घर में बंधे तीन बकरी, एक बछड़ा जिंदा जल गया, जबकि कई अन्य सामान भी जल कर खाक हो गये. रविवार की सुबह हैदरनगर के सीओ संतोष कुमार व प्रखंडकर्मी ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. घटना को लेकर तेज आंधी से घर में जल रहे चूल्हा से चिंगारी उड़ने से आग लगने की बात कही जा रही. परिजनों ने बताया कि इस घटना में परिवार के लोग बाल-बाल बच गये. अगर ग्रामीण सहयोग नहीं करते तो पूरा गांव आग की चपेट में आ सकता था. सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व मुखिया नवाजिश खान ने बताया कि अग्निशमन को घटना की जानकारी दी गयी थी. लेकिन तीन घंटे देर से वाहन पहुंचा. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. नवाजिश खान ने हैदरनगर प्रखंड में दमकल वाहन की स्थायी रूप से रखने की मांग संबंधित विभाग से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
