नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह कल
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह कल
मेदिनीनगर ़ नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह आगामी सोमवार को जीएलए कॉलेज स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस विशेष अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को पलामू की उपायुक्त समीरा एस और पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल जीएलए कॉलेज स्टेडियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ग्रीन रूम, छात्रों की बैठक व्यवस्था, वीआइपी जोन, डाइस प्लान, कम्युनिकेशन प्लान, वाहन पार्किंग और सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत जानकारी ली. 300 से अधिक पुलिस बल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था समारोह के दौरान करीब 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा प्रत्येक प्रमुख स्थल पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जायेगी. राज्यपाल के आगमन मार्ग को साफ किया जा रहा है और वहां फैली पेड़ों की टहनियों को हटाया जा रहा है. केंद्रीय पुस्तकालय का उद्घाटन भी राज्यपाल द्वारा किया जायेगा, जिसे लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये हैं. बारिश को लेकर वैकल्पिक योजना तैयार समारोह के दिन बारिश की आशंका को देखते हुए ””””प्लान ए”””” और ””””प्लान बी”””” तैयार किये गये हैं. डीसी समीरा एस ने बताया कि यदि बारिश होती है, तो वैकल्पिक स्थल व व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली गयी है. 77 मेडल, 55 छात्रों की पुष्टि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 77 मेडल प्रदान किए जायेंगे, जिनमें से 55 छात्रों ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है. शेष छात्रों की प्रतीक्षा की जा रही है. केवल आइडी कार्डधारी को मिलेगा प्रवेश एसपी रीष्मा रमेशन ने स्पष्ट किया है कि समारोह स्थल में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी वैध आईडी कार्ड होगा. आगंतुकों को बैग, किताबें, पानी की बोतल या अन्य सामान लाने की अनुमति नहीं होगी. बारिश के चलते पार्किंग व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. पहले निर्धारित वीआइपी पार्किंग स्थल की जमीन गीली हो जाने के कारण नयी वैकल्पिक जगह तय की गयी है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो. वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद निरीक्षण व समीक्षा के दौरान सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, एनडीसी नीरज कुमार, सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, इंस्पेक्टर सुरेश राम, शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, विश्वविद्यालय से रजिस्ट्रार डॉ. नफीस अहमद, डीएसडब्ल्यू एसके पांडेय, कुलानुशासक डॉ. आरके झा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
