नावाबाजार. थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु बाला व संचालन मोहम्मद यासिन खान ने किया. बीडीओ ने लोगों से मुहर्रम पर्व मिल्लत व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप त्योहार मनाये, ताकि किसी तरह के परेशानी नही हो सके. इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप त्योहार मनाये. जुलूस के दौरान साउंड का उपयोग नही करना है. एनएच 98 मुख्यमार्ग को शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालकर ससमय संपन्न करेंगे.जुलूस में बेहतर ताजिया का प्रदर्शन करने वाले व अनुशासन के तहत कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया जायेगा. सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि मुहर्रम के दौरान जुलूस को निगरानी करने के लिए पुलिस बल की गश्ती के साथ विशेष बल का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. ताकि किसी तरह के शरारती करने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, मुखिया संघ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख रविंद्र पासवान,मुखिया चंदन कुमार, कमला देवी, संजीवन भुइयां, सफिर आलम, दामोदर चौधरी, पूर्व मुखिया दीपक गुप्ता, जगदीश सिंह, निर्मल यादव, महेंद्र यादव, मीर वारिश मिस्टर अंसारी, अमरेश सिंह, अलीशेर अंसारी, कन्हाई चौधरी, पीएलभी सतीश कुमार, मीर अमीरुदीन खां,आजम शाह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें