खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने की असीम संभावना
सांसद ने किया खेल महोत्सव का उदघाटन, कहा
सांसद ने किया खेल महोत्सव का उदघाटन, कहा
प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. गुरुवार को पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने खेल महोत्सव का उदघाटन किया. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के मैदान में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ. सांसद श्री राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्द्धन किया. सांसद ने जीवन में खेल के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि जीवन के संपूर्ण विकास में खेल का विशेष महत्व है.सरकार पढ़ाई के साथ-साथ खेल को बढ़ावा दे रही है. केंद्र सरकार की यह सोच है कि देश के युवा सशक्त होंगे, तो राष्ट्र मजबूत होगा. इसी उद्देश्य को लेकर पूरे देश मेंं सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ है. इसके माध्यम से खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा निखरेगी. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में कैरियर की असीम संभावना है. युवाओं को चाहिए कि पढ़ाई के साथ खेल में दिलचस्पी लें और अपने कैरियर को बेहतर बनाये. सांसद खेल महोत्सव के तहत पलामू व गढ़वा जिले के कई जगहों पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जायेगा. युवा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पलामू का नाम रोशन करें. पलामू संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में 25 दिसंबर तक खेल का आयोजन होगा. इसके बाद विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. सांसद ने बताया कि 12 हजार 208 खिलाड़ियों ने निबंधन कराया है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, प्रफुल्ल सिंह, भाजपा नेत्री सुश्री स्मिता आनंद,चेतन चौहान, ईश्वरी पांडेय, भोला पांडेय, मुरारी पांडेय, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, कौशल झा विभिन्न खेलों के कोच, कप्तान और पदाधिकारीगण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
