पांकी में दो घरों में चोरी, जेवरात और नकदी समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ

पांकी में दो घरों में चोरी, जेवरात और नकदी समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ

By SHAILESH AMBASHTHA | October 4, 2025 8:48 PM

पांकी. पांकी मुख्य पथ स्थित गजबोर गांव में दो बंद पड़े घरों में चोरी की घटना सामने आयी है. अज्ञात चोरों ने अजय कुमार सिंह और उमेश चौरसिया के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ली. घटना दो अक्टूबर (दशहरा की रात) की बतायी जा रही है. दोनों ही मामलों में पांकी थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है. अजय कुमार सिंह के घर से दो लाख के जेवरात और 70 हजार की नकदी चोरी पहली घटना अजय कुमार सिंह के घर में घटी.उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को वे अपनी मां को बचरा कोल्ड फील्ड छोड़ने के लिए घर बंद कर गये थे. अगले दिन, तीन अक्टूबर को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा और सूचना दी. जब वे लौटे, तो देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और घर में रखा अलमीरा व बक्सा तोड़कर चोरों ने करीब दो लाख रुपये मूल्य के गहने और 70,000 नकद चोरी कर लिये. अजय कुमार सिंह के अनुसार चोरी गया सामान ₹70,000 नकद (छठ पूजा के लिए रखा गया था) सोने का झुमका (कान का) सोने का नथिया (नाक का) चांदी की पायल (1 जोड़ा) चांदी की बिछिया (4 पीस) सोने का नकबेसर (4 पीस) चांदी का लॉकेट (2 पीस) उमेश चौरसिया के घर से डेढ़ लाख के जेवरात और एक लाख की नकदी चोरी दूसरी घटना उमेश चौरसिया के घर में घटी, जो कि सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में लद्दाख में तैनात हैं. उनकी पत्नी श्वेता देवी ने बताया कि वे घटना के तीन दिन पहले अपने मायके गढ़वा गयी थीं. घर बंद था, लेकिन बगल में अन्य परिजन रहते हैं, जो रोज साफ-सफाई कर घर बंद कर देते थे. दो अक्टूबर को रात आठ बजे तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन रात में चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ने के बाद दोबारा ताला फंसा दिया, जिससे किसी को शक नहीं हुआ. सुबह चोरी की जानकारी मिली. चोरों ने अलमीरा और दीवान के ड्रॉअर को तोड़कर एक लाख नकद और डेढ़ लाख रुपये के गहनों की चोरी की. घटना के वक्त घर में रहने वाले किरायेदार भी दशहरा मनाने अपने घर गए हुए थे, जिससे घर पूरी तरह खाली पड़ा था. श्वेता देवी के अनुसार चोरी गया सामान ₹1 लाख नकद (घर की ढलाई के लिए रखा गया था) सोने का झुमका (2 जोड़ा) सोने का बाला सोने का मांगटिका सोने की चेन सोने व चांदी की अंगूठियां चांदी की पायल पुलिस में मामला दर्ज, जांच शुरू दोनों पीड़ितों ने पांकी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है