युवक को ट्रेन से दिया गया था धक्का, आरोपी गिरफ्तार

भीम चूल्हा टनल के समीप अप रेल पटरी से बरामद शव की पहचान के बाद मोहम्मदगंज थाना में मृतक के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 29, 2025 9:02 PM

मोहम्मदगंज. भीम चूल्हा टनल के समीप अप रेल पटरी से बरामद शव की पहचान के बाद मोहम्मदगंज थाना में मृतक के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है की उसके साथियों ने उसकी हत्या करने की नीयत से धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. मृतक विजय कुमार उर्फ बिल्लू डेहरी रोहतास के शिवगंज वार्ड 29 का रहनेवाला था. परिजनों ने घटना के तीन दिन बाद शव की पहचान 25 अप्रैल को सोशल मीडिया के माध्यम से की. घटना 21 अप्रैल की रात की है. 22 अप्रैल को मोहम्मदगंज पुलिस ने सुबह में घटनास्थल से शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया. बताया जाता है कि विजय की मौत रांची से सासाराम जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन से गिरने से हुई थी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मामले का खुलासा किया. डेहरी शहर के बारह पत्थर निवासी आरोपी चंदन कुमार उर्फ गजनी को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया. ट्रेन में किसी बात को लेकर मृतक व आरोपी के बीच नोंकझोक हुई थी. जिसके बाद ट्रेन से धक्का दे दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है