सरकारी संस्थानों तक पहुंचाने वाले मार्ग कीचड़ में तब्दील

प्रखंड के स्टेशन रोड स्थित सरकारी संस्थान मवि, उत्क्रमित उवि, एसबीआइ, वन् विभाग, राजस्व भवन, बीआरसी भवन समेत एक निजी स्कूल के मुख्य प्रवेश पथ की हालत दयनीय हो गयी है

By VIKASH NATH | July 10, 2025 10:41 PM

फोटो 10 डालपीएच-12 मोहम्मदगंज. प्रखंड के स्टेशन रोड स्थित सरकारी संस्थान मवि, उत्क्रमित उवि, एसबीआइ, वन् विभाग, राजस्व भवन, बीआरसी भवन समेत एक निजी स्कूल के मुख्य प्रवेश पथ की हालत दयनीय हो गयी है. यहां पहुंचने के लिए एक मात्र पथ है जो हल्की बारिश में कीचड़ में तब्दील हो जाता है.इन संस्थानों से जुड़े लोग प्रतिदिन करीब हजारों की संख्या में आवागमन करते हैं. इसमें कई शिक्षक, बैंक कर्मी, वन कर्मी, छात्र समेत कई राहगीर व व्यवसायी होते है. बारिश में पथ की दुर्दशा से सबसे अधिक ग्राहकों व छात्रों को परेशान होती है.परेशानी तब अधिक होती है जब लोग इन संस्थानों तक पहुंचने के लिए एक हाथ मे अपना चप्पल लेकर कीचड़ में गिरने के डर से संभलते हुए पार होते है.इन संस्थानों के आसपास के मोहल्लेवासियों को रात में गुजरना जोखिम भरा होता है. ग्रामीणों ने बताया की बरसात का पानी पहले स्कूल परिसर से होकर निकलता है. स्कूल का प्रवेश द्वार ऊंचा कर देने से पानी आस पास जमा हो जाता है. व्यवसायी पंकज कुमार, दीना राम, सुरेश राम, घुरण राम,रामचन्द्र, भरत कुमार समेत अन्य लोगो ने संस्थानों के मुख्य गेटो से जल जमाव की स्थायी निकासी व पीसीसी पथ निर्माण कराने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है