संगठन सबके सहयोग से चलता है : रंजन दुबे
प्रखंड के कृषक मित्र संघ की बैठक बुधवार को हुई
कृषक मित्र संघ की बैठक पाटन प्रखंड के सुधांशु सिंह अध्यक्ष, अजय कुमार सिंह उर्फ दीकू सचिव बने फोटो 22 डालपीएच- 19 प्रतिनिधि, पाटन प्रखंड के कृषक मित्र संघ की बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजन दुबे ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष मुमताज अंसारी, जिला प्रवक्ता तनवीर आलम, जिला महामंत्री आनंद सिंह मौजूद थे. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि संगठन सभी के सहयोग से चलता है. पदधारी व सदस्य संगठन की रीढ़ हैं. कृषक मित्रों को हक अधिकार के लिए एकजुट होना होगा. किसानों को हक दिलाना प्राथमिकता है. पलामू जिला का संगठन झारखंड में सबसे बेहतर तरीके से काम कर रहा है. किसान मित्र संगठन मजबूती से खड़ा हुआ है.राज्य सरकार ने 15 वर्षों से सिर्फ प्रोत्साहन राशि दे रही है. जबकि किसान मित्र कृषि विभाग के सभी कार्यों को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं. सरकार लॉलीपोप दिखाकर धोखे में रख रही है. कृषक मित्रों को अधिकार नहीं मिला, तो वे न्यायालय के शरण में जायेंगे. जिलाध्यक्ष के देखरेख में कमेटी का पुनर्गठन किया गया.सर्वसम्मति से सुधांशु सिंह को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. जबकि जय साह को उपाध्यक्ष, अजय कुमार सिंह को सचिव, कमलेश मेहता को कोषाध्यक्ष, हरिनारायण शुक्ला को उपसचिव, बीरबल अंसारी को महासचिव, धनंजय कुमार सिंह को महामंत्री मनोनीत किया गया. विनोद प्रजापति को कमेटी का संरक्षक बनाया गया. मौके पर मुकेश सिंह, अनिरुद्ध महतो, सत्येंद्र यादव, अरविंद सिंह, संतोष तिवारी, उपेंद्र सिंह, अमरनाथ सिंह, सुरेंद्र पासवान, ललन सिंह, अमरिंदर सिंह, कामता प्रसाद, प्रमोद सिंह, महेंद्र सिंह, मुजिबुल अंसारी, अविनाश सिंह, सुकुल मियां, नवीन सिंह सहित कई कृषक मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
