अवैध संबंध के शक में पति ने की थी पत्नी की गला दबाकर हत्या

अवैध संबंध के शक में पति ने की थी पत्नी की गला दबाकर हत्या

By Akarsh Aniket | September 15, 2025 9:50 PM

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद/मोहम्मदगंज

हुसैनाबाद अनुमंडल के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह गांव में विवाहिता इंदू देवी की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. इंदू देवी की हत्या उसके पति मिथलेश पाल ने अवैध संबंध के शक में की थी. सोमवार को हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 14 सितंबर की सुबह मोहम्मदगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि नवाडीह गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गयी है. सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस. मोहम्मद याकूब के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मृतका के पति मिथलेश पाल को हिरासत में लिया. शुरू में उसने कहा कि पत्नी ने आपसी विवाद के कारण जहर खा लिया था, लेकिन सख्त पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने स्वीकार किया कि पत्नी पर अवैध संबंध का शक होने के कारण उसने गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना कपड़ा और तकिया कवर बरामद किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया. इस अभियान में मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन, अनुसंधानकर्ता एसआइ सुरेंद्र तिवारी, एसआई शेख अमानुल्लाह, एएसआइ मोहम्मद कयामुद्दीन अंसारी, प्रद्युम्न पासवान, हवलदार भरद्धूल पासवान, आरक्षी प्रताप प्रकाश, संजीत कुमार चौधरी, सुधीर राम और अर्जुन राम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है