महालया की शोभायात्रा की तैयारी में जुटा महासमिति

श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति दुर्गोत्सव को भव्य रूप देने में जुटा है. शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होगा.

By ANUJ SINGH | September 16, 2025 9:44 PM

मेदिनीनगर. श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति दुर्गोत्सव को भव्य रूप देने में जुटा है. शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होगा. महालया के अवसर पर महासमिति शोभायात्रा निकालेगी. महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी ने बताया कि शोभायात्रा की तैयारी जोरों पर चल है. शोभायात्रा का रूट चार्ट बनाया गया है. शहर के जेलहाता स्थित एडीबी बैंक के समीप नवयुवक संघ के पूजा पंडाल से शोभायात्रा शुरू होगी. इसमें सभी पूजा संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा अन्य श्रद्धालु काफी संख्या में शामिल रहेंगे. आकर्षक झांकी व बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकलेगी. बस स्टैंड, छह मुहान, थाना रोड, शहीद भगत सिंह चौक,सतार सेठ चौक, विष्णु मंदिर रोड,पंच मुहान,जिला स्कूल चौक,हीरा मंदिर रोड,शिवाला रोड होते हुए दुर्गाबाड़ी में शोभायात्रा का समापन होगा. महासमिति के उपाध्यक्ष नवीन तिवारी, बीएम पांडेय, हरीशंकर सिंह, संजय राज, संदीप दास, आकाश कुमार, मनीष वर्मन, विकास कुमार, प्रेम शंकर गुप्ता व अमीत सिन्हा सहित अन्य सभी सदस्य सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है