बर्खास्त कर्मचारियों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

बर्खास्त कर्मचारियों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

By Akarsh Aniket | November 14, 2025 9:39 PM

मेदिनीनगर. जिले में बर्खास्त 251 चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने शुक्रवार को समायोजन को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने मांग किया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायलय द्वारा पारित न्यायाधीश से बर्खास्त किये गये 2621 कर्मियों का समायोजन किया गया है. इसी तर्ज पर पलामू के बर्खास्त कर्मियों का भी समायोजन करने की मांग किया. कर्मियों ने कहा कि पूर्व में दिये गये आवेदन पर समायोजन करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी तक समायोजन नहीं होने के कारण बर्खास्त हो चुके कर्मी भुखमरी के कगार पर हैं. विज्ञापन में गलती के कारण जीवन के इस पड़ाव में बेरोज़गारी अत्यंत पीड़ादायक है. सभी की उम्र 40 से 55 वर्ष के बीच है. मौके पर सुधाकर दुबे, कृष्णा पासवान, विवेका शुक्ला, संतोष, निरंजन राम, शैलेश राय, दीपक पांडेय, राजेश प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है