खासमहाल की जटिल समस्या का जल्द होगा समाधान

सोमवार की रात्रि में पलामू जिला व्यवसायी संघ के सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 6, 2025 9:45 PM
an image

मेदिनीनगर. शहर के निर्वाणा होटल में सोमवार की रात्रि में पलामू जिला व्यवसायी संघ के सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शामिल हुए. व्यवसायी संघ के संरक्षक नवल तुलस्यान, महासचिव अनुपम तुलस्यान व अन्य पदाधिकारियों ने मंत्री को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया. व्यवसायियों ने शहर की जटिल समस्या खासमहाल के मामले से मंत्री को अवगत कराया. बताया गया कि लीज नवीकरण नहीं होने से शहर के विकास में गति नहीं मिल पा रही है. व्यवसायी संघ के भवन निर्माण के लिए मंत्री से पांच लाख फंड देने की मांग की गयी. मौके पर मंत्री श्री किशोर ने कहा कि खासमहाल नवीकरण की समस्या को दूर करने के लिए स्थायी समाधान निकाला जायेगा. सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री को पलामू बुलाया जायेगा. इस मामले से उन्हें अवगत कराया जायेगा. वित्त मंत्री ने व्यवसायियों के द्वारा उठायी गयी मांग को पूरा करने आश्वासन दिया. श्री किशोर ने कहा की वित्त मंत्री बनने के बाद झारखंड के बजट में राजा मेदिनीराय व पलामू की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक शामिल किया है. पलामू किला का जीर्णोद्धार इसमें प्रमुखता से शामिल है. पेयजल के समाधान के लिए आने वाले कुछ समय में कोयल नदी पर वियर बना कर इसका स्थायी समाधान किया जायेगा. केचकी के पास शीघ्र ही बाघों के लिए एक सफारी का निर्माण प्रस्तावित किया है. जहां वे खुले में स्वछंद विचरेंगे व पर्यटक बंद गाड़ी में रहेंगे. जिले में वर्तमान पेयजल की स्थिति को सुधारने की दिशा में उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. राज्य के अनाबद्ध फंड से जिले के खराब पड़े चापकलों को अविलंब ठीक करने का आदेश भी दिया है. संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल ने वित्त मंत्री के समक्ष खासमहल सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर प्रमोद अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, युगल किशोर चंद्रवंशी, सुरेश जैन, रामदास साहू, पंकज श्रीवास्तव, मनोज पहाड़िया, गणेश गिरि, इंद्रजीत सिंह डिम्पल, आनंद कुमार, शिवपूजन तिवारी, मनोज कुमार सिंह, चिन्मय कुमार, दानवीर प्रसाद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version