चंद्रवंशी मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा : शैलेन्द्र

अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक पलामू क्लब के सभागार में गुरुवार को हुई.

By VIKASH NATH | October 23, 2025 11:01 PM

अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक फोटो 23 डालपीएच – 20 मेदिनीनगर. अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक पलामू क्लब के सभागार में गुरुवार को हुई. इसमें जरासंध जयंती धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. इसकी अध्यक्षता विकास कुमार विक्की ने किया. संचालन आनंद कुमार ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से जरासंध जयंती सह चंद्रवंशी मिलन समारोह मनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में शैलेंद्र कुमार शैलू को अध्यक्ष बनाया गया. जबकि महामंत्री जितेंद्र चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पप्पू, उपाध्यक्ष रणजीत कुमार व संजय चंद्रवंशी को बनाया गया. अगली बैठक में कमेटी का पूर्ण रूप से विस्तार करने की बात कही गयी. मौके पर कमेटी अध्यक्ष शैलेश चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज को और मजबूत होना पड़ेगा. जो समाज के लिए निःस्वार्थ भावना से काम कर रहे हैं उनकी मदद करनी होगी. इस बार जरासंध जयंती समारोह सह चंद्रवंशी मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा. सुधीर कुमार ने कहा कि चंद्रवंशी समाज में तेजी से बदलाव हो रहा है.जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत है. विजय चंद्रवंशी ने कहा कि सभी को संगठित रहना होगा, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं. बैठक में सचिन कुमार, नीरज वर्मा, महेश चंद्रवंशी, कोमल कुमार अंकू, अभय वर्मा, आकाश कुमार, रितेश कुमार, विनोद कुमार, नरेश चंद्रवंशी, रामलाल चंद्रवंशी, कुंदन कुमार, संजय चंद्रवंशी समेत काफी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है