महिला का दूसरे दिन मिला नहर में शव

भोला पासवान की 50 वर्षीय पत्नी बिंदा देवी का शव हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के धरहरा नहर मोड़ पर तैरता हुआ मिला शव बरामद कर लिया गया है.

By ANUJ SINGH | July 25, 2025 9:37 PM

हैदरनगर. थाना क्षेत्र के भाई बिगहा के भोला पासवान की 50 वर्षीय पत्नी बिंदा देवी का शव हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के धरहरा नहर मोड़ पर तैरता हुआ मिला शव बरामद कर लिया गया है. नहर में काफी पानी था. जिस कारण शव को निकालने में परेशानी हो रही थी. जिसके बाद हैदरनगर थाना प्रभारी अफजाल अंसारी ने नहर के नियंत्रण कक्ष से बोलकर कम कराया गया. जिसके बाद में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित नहर में तैरता हुआ उक्त महिला का शव बरामद किया गया है. हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है