टेंपो व बाइक में सीधी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
टेंपो व बाइक में सीधी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
पाटन. थाना क्षेत्र के पाटन सगुना मुख्य मार्ग के समीप पाल्हेकला के बाघगोरिया के पास टेंपो व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में 32 वर्षीय युवक पप्पू यादव की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. वहीं दूसरे युवक रिंकू सिंह घायल हैं. दोनों को इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने मेदिनीनगर में निजी अस्पताल में घायल रिंकू सिंह को भर्ती कराया है, जहां इलाजरत हैं. जानकारी के अनुसार बाइक सवार पप्पू यादव पाल्हेकला गांव से घर बसदह यादव टोला जा रहा था. जबकि टेंपो चालक रिंकू सिंह मेदिनीनगर से पाल्हेकला गांव वापस लौट रहा था. इसी क्रम में गौरैया बाबा के पास बाइक व टेंपो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. घटना शनिवार की देर रात की बतायी जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर चार लोग सवार थे. सभी नशे में धुत थे. मौत के बाद शव को रविवार को एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक पप्पू यादव का रविवार को दाह संस्कार किया गया. वहीं घटना पर कई लोगों ने शोक जताया. मृतक पप्पू यादव बसदह यादव टोला उमवि में पदस्थापित सहायक अध्यापक रामजी यादव के छोटे भाई थे. उनकी मौत की खबर पर सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, विनोद सिंह, डीलर संघ के पूर्व अध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह, पाटन भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी उर्फ गुड्डू सोनी, सहायक अध्यापक रामजी यादव, सहायक अध्यापक नंदू यादव अन्य कई लोगों ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
