तरहसी पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया

तरहसी पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया

By Akarsh Aniket | November 15, 2025 9:28 PM

तरहसी. थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव उदयपुरा टू से अवैध रूप से बालू उठाव करते हुए एक ट्रैक्टर को तरहसी पुलिस ने जप्त किया है.इस संबंध में थाना प्रभारी आनंद राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि अमानत नदी से बालू का उठाव किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस का गश्ती दल अमानत नदी पहुंचा और ट्रैक्टर को बालू उठाव करते पकड़ा. इस दौरान चालक व मजदूर वाहन छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त पुलिस थाना ले आयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है