खाटीन जामा मस्जिद में तरावीह मुकम्मल
क्षेत्र के खाटिन के जामा मस्ज़िद में तरावीह मुकम्मल हुई.
फोटो:17डालपीएच 02 प्रतिनिधि, छतरपुर क्षेत्र के खाटिन के जामा मस्ज़िद में तरावीह मुकम्मल हुई. कारी मोहम्मद शमशेर रज़ा ने कहा कि अल्लाह का मुकद्दस किताब कुरान है. इसे हाफिज लोग अपने सीने में बसाये रहते हैं, जो कभी नही भूलते हैं. रमजान के पवित्र महीने में तरावीह पढ़ी जाती है. जकात निकाला जाता है. उन्होंने कहा कि रोजे के महीने मे एक नेक काम करने पर अल्लाह दस नेकी अपने बन्दे को देता है. जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अफताफ अंसारी ने कहा कि इस पवित्र महीने को सभी बारह महीनों से बेहतर है. सभी को रमजान महीने का ख्याल रखना चाहिये. मौके पर लयाकत हुसैन, असगर हुसैन, सदर खालिद रज़ा, मुस्तकीम अब्बासी, असलम हुसैन, मुस्लिम खलीफा, गुलाम मुस्तफ़ा, खलील अंसारी, नजरुल अंसारी, आबिद मिया, तबारक हुसैन, सुहैल अंसारी आफताब अबासी लाला अंसारी, शफीक पवरिया, शहदम हुसैन, कलीम अंसारी नसरु अब्बासी, सेपाली अब्बासी सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
