profilePicture

कार्यों में बाधा पहुंचानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करें

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था के लेकर अनुमंडलीय कार्यालय में बैठक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिये.

By DEEPAK | June 27, 2025 10:08 PM
कार्यों में बाधा पहुंचानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करें

छतरपुर. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था के लेकर अनुमंडलीय कार्यालय में बैठक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिये. अनुमंडल क्षेत्र के विकास कार्यों के संवेदक, प्रतिनिधि, पेट्रोल पंप संचालक, क्रशर माइंस के संचालन के सुरक्षा संबंधी को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण हो. विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. एसडीपीओ ने व्यवसायियों को कहा कि किसी तरह की सुविधा होने पर क्षेत्र के थाना प्रभारी को सूचित करें. सुरक्षा संबंधी असुविधा होने पर तत्काल सूचना दे. सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. मौके पर छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार समेत अनुमंडल क्षेत्र के कई व्यवसायी, पेट्रोल पंप संचालक संचालक आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version