मृत युवक को जिंदा करने के लिए अंधविश्वास का सहारा
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार दोपहर को इलाज के दौरान सांप डसने से युवक अजय कुमार की मौत हो गयी.
मेदिनीनगर. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार दोपहर को इलाज के दौरान सांप डसने से युवक अजय कुमार की मौत हो गयी. इसके बाद अंधविश्वास का सहारा लेते हुए एक महिला ने अस्पताल में ही उस युवक को जिंदा करने के लिए प्रार्थना शुरू कर दी. जिसे देखकर बगल के बेड पर भर्ती मरीज आश्चर्यचकित होकर देखने लगे. इसके बाद अस्पताल में मामला काफी बढ़ गया. सूचना मिलने पर अस्पताल में स्थापित चौकी के पुलिसकर्मियों ने आकर मामला को शांत कराया. जानकारी के अनुसार हैदरनगर प्रखंड के पतरिया गांव के 24 वर्षीय अजय कुमार को मंगलवार की अहले सुबह चार बजे एक जहरीले सांप ने काट लिया. इसके बाद परिजनों ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया. वहां इलाज करने के बाद भी जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ. तो वे लोग युवक को एमएमसीएच लेकर पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
