सुदना जलापूर्ति केंद्र नौ दिनों से ठप, ट्रांसफॉर्मर जलने से बंद है पानी सप्लाई

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सुदना जलापूर्ति केंद्र की व्यवस्था सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ती जा रही है.

By DEEPAK | June 28, 2025 10:42 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सुदना जलापूर्ति केंद्र की व्यवस्था सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ती जा रही है. गर्मी में जहां जल आपूर्ति अनियमित हो जाती है, वहीं बरसात में यह पूरी तरह से ठप हो जाती है. अबकी बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. पिछले नौ दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है, और हजारों लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं.

वज्रपात से जला ट्रांसफार्मर, सप्लाई बंद

जानकारी के अनुसार, 22 जून को वज्रपात की चपेट में आकर जलापूर्ति केंद्र का ट्रॉंसफार्मर जल गया. उस समय मोटर चालू था और जलमीनार पर पानी चढ़ाया जा रहा था. इसके बाद बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गयी. हालांकि 26 जून को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, पर दो दिनों के भीतर ही शुक्रवार शाम वह भी फेल हो गया. शनिवार सुबह बिजली मिस्त्री ने जांच की और पुष्टि की कि नया ट्रांसफार्मर भी जल चुका है. अब सुदना जलापूर्ति केंद्र में तीसरी बार नया ट्रांसफार्मर लगाना होगा, तब जाकर सप्लाई बहाल हो सकेगी. निगम प्रशासन और बिजली विभाग दोनों ही समस्या के समाधान में विफल साबित हो रहे हैं. इस जलापूर्ति केंद्र से अघोर आश्रम रोड, सुखवन टांड़, पंचवटी नगर, पटेलनगर, आजाद नगर, राजनगर, जगनारायण पथ और शांतिपुरी मोहल्ला के कुछ हिस्सों में पानी की सप्लाई होती है. इन इलाकों में फिलहाल जल संकट गहराया हुआ है. निगम प्रशासन ने इस वर्ष सुदना जलापूर्ति केंद्र की मरम्मत व व्यवस्था सुधार के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन कोई सकारात्मक नतीजा नहीं दिख रहा. यहां तक कि सामान्य दिनों में भी लोगों को गंदा पानी मिल रहा था, और अब तो सप्लाई ही बंद है. लोगों का कहना है कि वे नियमित रूप से पानी का टैक्स देते हैं, लेकिन बदले में उन्हें न तो शुद्ध जल मिलता है और न ही भरोसेमंद सप्लाई.

जनता परेशान, जवाबदेही शून्य

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन और बिजली विभाग के बीच समन्वय की कमी है. न तो समय पर ट्रांसफॉर्मर मिल रहा है, और न ही व्यवस्था को स्थायी रूप से दुरुस्त करने की कोई योजना दिख रही है. लोगों की परेशानी फिलहाल कुछ दिनों और जारी रहने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है