प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत
प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत
पाटन. प्लस टू उच्च विद्यालय में जन जातीय पखवाड़ा मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने की. संचालन बालगोविंद मिश्रा ने किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि आदिवासी परंपरा की महत्व व उनके विरासत को अक्षुणय बनाये रखने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, नृत्य प्रस्तुत किया. बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में सुप्रिया प्रथम, सीमा द्वितीय व पल्लवी तृतीय स्थान पर रही. मौके पर पंकज कुमार, सलीमुद्दीन, नेहा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, प्रमोद कुमार, कृपाशंकर वर्मा, शशिकांत कुमार, दिलीप कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
