उच्च शिक्षा की बदहाली को लेकर छात्रों ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
उच्च शिक्षा की बदहाली को लेकर छात्रों ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
By SHAILESH AMBASHTHA |
August 25, 2025 10:29 PM
...
मेदिनीनगर. झारखंड में उच्च शिक्षा की गिरती स्थिति को लेकर सोमवार को छात्रों ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. अव्यवस्थित बुनियादी ढांचे, शोध व नवाचार की उपेक्षा और प्रशासनिक भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्या है. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाये. शैक्षणिक संस्थानों को पुस्तकालय, प्रयोगशाला, छात्रावास जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए विशेष केंद्रीय सहायता दी जाये. शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए रिसर्च फंडिंग और स्टार्टअप इन्क्यूबेशन केंद्रों की स्थापना की जाये. तकनीकी पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार अद्यतन किया जाये. विश्वविद्यालय प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाये. झारखंड के छात्रों के लिए विशेष स्कॉलरशिप व एक्सचेंज प्रोग्राम्स की व्यवस्था की जाये. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक बुलाने का आश्वासन दिया. रंजन यादव ने कहा कि राज्य के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का अवसर देना सरकार की जिम्मेदारी है. यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गया. तो झारखंड की शैक्षणिक व आर्थिक स्थिति और अधिक पिछड़ जायेगी. मौके पर बीएड अभ्यर्थी शत्रुघ्न चौरसिया, औनेश मेहता,अशोक शाह, मंटू कुमार, मुन्ना कुमार सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है