देर से पहुंचे विद्यार्थी, नहीं दे पाये बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा

जिले में झारखंड कंबाइंड एंटरेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा ली जा रही थी.

By DEEPAK | July 26, 2025 10:30 PM

मेदिनीनगर. जिले में झारखंड कंबाइंड एंटरेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा ली जा रही थी. इसका केंद्र गिरिवर प्लस टू उच्च विद्यालय, केजी गर्ल्स स्कूल, जिला स्कूल (स्कूल आफ एक्सिलेंस) व ब्राह्मण प्लस टू उच्च विद्यालय में बनाया गया था. इस परीक्षा में दो केंद्र गिरिवर स्कूल व केजी गलर्स (स्कूल आफ एक्सिलेंस) विद्यार्थी निर्धारित समय से देर से पहुंचे थे. जिस कारण केंद्र के मुख्य गेट को बंदकर दिया गया था. जिस कारण विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाये. परीक्षा देने से वंचित विद्यार्थी समाहरणालय पहुंचे.जिसके बाद डीआरडीए के डायरेक्टर रतन कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों के साथ जाकर केंद्र पर सीसीटीवी की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि जो परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाये थे. वह सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे थे. इस कारण विद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि आयोग ने सख्त निर्देश दिया था कि परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले विद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर देना है. प्रवेश करने के बाद अंदर में बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाना होता है. जिसमें समय लगता है. प्रवेश परीक्षा के लिये दिये गये निर्देश के दूसरे नंबर में साफ शब्दों में आयोग के द्वारा लिखा गया है कि परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले परीक्षार्थियों को अपने केंद्र पर पहुंच जाना है. इसके साथ परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले विद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर देना है. गिरिवर स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि सीसीटीवी जांच करने पर भी पता चला कि जो परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गये हैं, वे सभी शनिवार की सुबह 9:45 बजे के बाद पहुंचे थे.जबकि परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है