छात्र ने शिक्षक पर जातीय भेदभाव का लगाया आरोप

सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बसौरा में इंजीनियरिंग कालेज के एक छात्र ने प्रोफेसर पर जातीय भेदभाव का आरोप लगाया है.

By ANUJ SINGH | September 16, 2025 9:36 PM

मेदिनीनगर. सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बसौरा में इंजीनियरिंग कालेज के एक छात्र ने प्रोफेसर पर जातीय भेदभाव का आरोप लगाया है. छात्र का आरोप है कि जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं. जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी कॉलेज में सेकेंड, फोर्थ व सिक्स्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है. प्रथम सेमेस्टर के बच्चों का इंडक्शन प्रोग्राम चल रहा है. इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान एक छात्र ने मैकैनिकल पढ़ाने वाले शिक्षक पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में 1400 छात्र अध्यनरत हैं. उसमें सिर्फ एक छात्र के द्वारा शिक्षक पर इस तरह का आरोप लगाया गया है. इसकी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है