अंतर राज्यीय सीमा पर विशेष जांच अभियान शुरू
अंतर राज्यीय सीमा पर विशेष जांच अभियान शुरू
मेदिनीनगर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पलामू पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रहा है. जिले के बिहार सीमा से सटे पिपरा थाना, हरिहरगंज थाना, हैदरनगर थाना, जपला थाना, मनातू थाना, देवरी ओपी, नौडीहा ओपी व नौडीहा थाना में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सघन वाहन जांच की जा रही है. अभियान के तहत वाहनों, यात्रियों व संदिग्ध व्यक्तियों की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि अवैध शराब, नकद राशि, हथियार व अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों की आवाजाही को रोका जा सके. पलामू एसपी के निर्देश पर जांच अभियान जारी है. प्रत्येक थाना प्रभारी को सतर्कता के साथ गश्ती एवं नाकाबंदी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. पलामू पुलिस आम नागरिकों से अपील किया कि वे चुनाव को लेकर शांति व निष्पक्षता बनाए रखें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
