असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी : एसपी

मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को एसपी रीषमा रमेशन ने जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.

By DEEPAK | July 3, 2025 11:02 PM

मेदिनीनगर. मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को एसपी रीषमा रमेशन ने जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. एसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है. एसपी ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया जायेगा. जिससे शांति का संदेश आमजन तक पहुंचे. ड्रोन कैमरे की सहायता से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व जुलूस मार्गों की निगरानी सुनिश्चित की जायेगी. पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. जिससे किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत सूचना की पुष्टि की जा सके. उन्होंने कहा कि क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. जुलूस मार्गों का गहन मुआयना कर उसे अतिक्रमण मुक्त रखा जायेगा. आवश्यकतानुसार प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग व सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के लिए खुफिया शाखा को अलर्ट पर रखा गया है. सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए साइबर सेल को सतर्क किया गया है. जिससे अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके. एसपी ने आमजन से अपील किया है कि वे मुहर्रम पर्व को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं. किसी भी अफवाह या भड़काऊ खबर पर ध्यान न दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है