सामाजिक जागरूकता हमारी जिम्मेदारी: डॉ सिंह

सामाजिक जागरूकता हमारी जिम्मेदारी: डॉ सिंह

By Akarsh Aniket | September 26, 2025 9:55 PM

मेदिनीनगर. शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्वच्छता दिवस मनाया गया. इस दौरान विद्यालय परिसर व पहुंच मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया. प्राचार्य डॉ सिंह ने अभियान में भाग लेने के लिए छात्रों, शिक्षकों एवं सभी कर्मचारियों को विशेष धन्यवाद दिया. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल सभी सामाजिक एवं जन-जागरुकता संबंधी अभियानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.विद्यालय द्वारा सामाजिक जागरुकता हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. प्राचार्य ने कहा कि गांधी स्वच्छता को पूजा मानते थे. प्रत्येक दिवस कम से कम एक घंटा अपने समीपस्थ स्थानों को स्वच्छ बनाये रखने में योगदान देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है