अलग अलग सड़क दुर्घटना में छह घायल, पांच रेफर

अलग अलग सड़क दुर्घटना में छह घायल, पांच रेफर

By Akarsh Aniket | November 22, 2025 9:35 PM

हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये. पहली घटना जपला- छतरपुर मुख्य सड़क के ग़महरिया गांव स्थित नागाबाबा के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें दो युवक गंभीर रूप घायल हो गये. घायल होने के बाद सड़क पर पिस्टल गिरा गया. स्थानीय लोगों ने घायल प्रिंस कुमार को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस आने की आवाज सुनकर एक अज्ञात घायल युवक घटनास्थल से फरार हो गया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बाइकों को जब्त कर थाना ले आयी. वहीं दूसरी घटना जपला नबीनगर उतर कोयल नहर सड़क के लौटानियां गांव के पास हुई, जहां चार पहिया वाहन बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों में थाना क्षेत्र के कुड़ुवा खडीहा गांव के अमित कुमार पासवान, रितेश कुमार, शिव कुमार, रंजन सिंह, प्रिंस कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया की अज्ञात घायल युवक की तलाश शुरू कर दी है. दोनों बाइक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर युवक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है